होमवर्क न करने पर टीचर ने बच्ची को दी बहशियानी सज़ा

1:28 AM
भिडियो सहित हेर्नुहोस !
Advertisement
नई दिल्ली (29 अगस्त): होम वर्क न करने पर टीचर ने एक बच्ची को ऐसी सजा दी कि अच्छे-अच्छों का कलेजा मुंह को आ जाए। दिल दहला देने वाली यह वारदात राजस्थान के बाड़मेर की है। यहां शास्त्री नगर में सात वर्षीय बच्ची को उसकी स्कूल टीचर ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी एक आंख बाल-बाल बची है।
- बाली भाटी नाम की इस बच्ची का जुर्म बस इतना ही था कि उसने स्कूल जाने से पहले अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था।
- बस इसी बात से नाराज होकर जसनाथ एजुकेशन एकेडमी की टीचर ने मासूम बच्ची को जानवरों की तरह डंडे से पीटा।
- पिटाई के बाद मासूम बच्ची रोते हुए अपने घर आई और परिजनों को दर्दनाक आपबीती सुनाई। बच्ची की आंख पर गहरे जख्मों के निशान थे।
- बच्ची की हालत देखकर मां और पिता दिलीप भाटी ने मामले को पुलिस के पास जाने का फैसला किया।
- पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद फौरन आरोपी महिला टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
भिडियो सहित हेर्नुहोस !
Advertisement
Newer Post Older Post
Trend Hunter

You Might Also Like

0 comments

Popular Posts

Like us on Facebook

Flickr Images